मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

सोलर पैनल में वोल्टेज और एम्पेयर की जाँच कैसे की जाये ! How to Open Circuit Test a Solar Panel (Voc & Isc)



बाजार में आज कल कई तरह के सोलर पैनल मिल रहे है ! इन सोलर पैनल को दूकानदार गलत वोल्टेज और एम्पेयर का बता कर बेच रहे है

लेकिन क्या सोलर पैनल में वोल्टेज और एम्पेयर की पॉवर वही है जो उनपर लगे स्टीकर पर लिखा है ? इस को जाँचने के लिए हमें डिजिटल मल्टी मीटर की आवश्यकता होगी !


 
(1) OPEN-CIRCUIT VOLTAGE (Voc)
 

OPEN-CIRCUIT VOLTAGE (Voc) को चैक करने के लिए डिजिटल मल्टी मीटर की सेटिंग नीचे दी गई तस्वीर की तरह होगी !!


नोट : अगर पैनल 20 वोल्ट से जायदा है तो नोब 200 वोल्ट पर रहेगी 


(2) SHOT-CIRCUIT CURRENT (Isc)
 

SHOT-CIRCUIT CURRENT (Isc) को चैक करने के लिए डिजिटल मल्टी मीटर की सेटिंग नीचे दी गई तस्वीर की तरह होगी !!




Lucky Singh


Share: