गुरुवार, 11 अगस्त 2016

अब ऑनलाइन लर्निंग डीएल बनाये !

 
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब आसान हो गया है। केंद्र सरकार ने ऑनलाइन डीएल बनवाने की दिशा में यह पहल की है। देश के कुछ चुनिंदा राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में मौजूद कुछ आरटीओ ऑफिस को ऑनलाइन सर्विस देने की इस पहल से जोड़ा गया है। जल्द ही देश के सभी राज्यों में इस सर्विस को शुरू कर दिया जाएगा। सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर लर्निंग लाइसेंस और कन्फर्म ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना संभव होगा।
 

1. सबसे पहले आपको मंत्रालय की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/sarathiservice/newLLDet.do पर लॉग-इन करना होगा। पेज खुलने पर आपके सामने लाइसेंस बनवाने के लिए दिशा-निर्देशों की लिस्ट होगी, जो आपको फॉलो करनी होगी।

2 . इनको पढ़ने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको नया लर्निंग लाइसेंस बनवाने के ऑप्शन I don't have any Licence पर क्लिक करके सबमिट करना होगा।

3 . इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपने राज्य, आरटीओ ऑफिस को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जिनमें अपना नाम, फोन नंबर, ब्लड ग्रुप, माता-पिता के नाम आदि भरने होंगे।

4 . इसके बाद आपको लाइसेंस बनवाने के लिए यह भी बताना होगा कि आपको कौन-सी गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस बनवाना है।

5 . सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा। इसके बाद एक एक्नॉलेजमेंट फॉर्म आएगा, जिसका आप प्रिंट ले सकते हैं।

6 . इसके बाद आपको अपनी फोटो, सिग्नेचर और डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे और फीस का पेमेंट करना होगा।

7 . फीस पेमेंट करने के बाद आपका स्लॉट बुक हो जाएगा। इसके बाद उसी दिन जाकर आपको आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। टेस्ट पास करने के बाद आपका लर्निंग डीएल 15 दिन के अंदर पोस्ट द्वारा आपके घर पर पहुंच जाएगा।


परमानेंट डीएल बनवाने के लिए !! 
लर्निंग लाइसेंस बनने की तारीख से एक महीने बाद आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर दिया गया प्रोसेस ही फॉलो करना होगा। परमानेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के दौरान पहले आपको अपने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर देना होगा। अगर आप नंबर नहीं देंगे तो आपका ऑनलाइन डीएल नहीं बन पाएगा।


इन राज्यों के लोग बनवा सकेंगे ऑनलाइन डीएल !! 
केंद्र सरकार की वेबसाइट ने ये सर्विस अभी कुछ चुनिंदा राज्यों के आरटीओ ऑफिस में शुरू की है। जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये सर्विस लॉन्च की गई है, उनमें राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मेघालय, ओडिशा, पुड्डुचेरी, तमिलनाडु शामिल हैं।

ट्रैक कर सकेंगे अपनी एप्लिकेशन !!
फॉर्म भरने के बाद आप वेबसाइट पर अपनी एप्लिकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। यही नहीं अगर आप एप्लिकेशन वापस लेना चाहते हैं तो ऐसा भी कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और अप्लाई करने की तारीख भरनी होगी, जिसके बाद आपकी एप्लिकेशन वापस हो जाएगी।
 
 
Share:

शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

Numbers to Words Converter (Indian Numbering System)



नम्बरो को शब्दो में बदलने के लिए यहाँ क्लिक करें
http://knowpapa.com/num2words/

USEFUL FOR : 
* Writing Bank Cheque
* Filling bank slips to deposit money
* Filling Receipt and Other govt. forms
* Invoice Print


Lucky Singh
Share: