मंगलवार, 24 मार्च 2015

कुछ ऐसे तरीके जिससे रहे WHATSAPP सुरक्षित


क्या आपको लगता है की WHATSAPP द्वारा भेजी गई जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित है ?  इस बात की गारंटी कोई भी नहीं ले सकता ! बस आप WHATSAPP द्वारा भेजी फोटो और दूसरी इंफारर्मेशन को सिक्‍योर रखने के लिए कुछ बातों का ध्‍यान रख सकते हैं।

WHATSAPP LOCK
WHATSAPP को आप चाहें तो लॉक करके रख सकते हैं इसके लिए WHATSAPP में कोई फीचर नहीं दिया गया है लेकिन लॉक ऐप डाउनलोड करके आप WHATSAPP में पिन कोड लगा सकते हैं ताकि कोई आपनी निजी चीजें शेयर न कर सके।
लास्‍ट सीन टाइमस्‍टैंप ऑप्‍शन हटाएं
अगर आप WHATSAPP की टाइम लाइन हटाना चाहते हैं ताकि आपके दोस्‍तो को ये न पता लगे की आप कब WHATSAPP में आए थे जो इसके लिए WHATSAPP की सेटिंग में जाकर लास्‍ट सीन ऑप्‍शन हटा सकते हैं।

प्रोफाइल पिक्‍चर सिक्‍योर करें
अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपकी प्रोफाइल पिक्‍चर देखें तो इसके लिए WHATSAPP SETTING में जाकर प्राइवेसी सेटिंग में प्रोफाइल पिक्‍चर के साइड में दिए गए ऑप्‍शन सेट कर सकते हैं।

स्‍कैम से बचें
WHATSAPP कभी भी कोई मेल या फिर प्रमोशनल मेल नहीं भेजता जब तक आप खुद WHATSAPP को कोई मेल न भेजें इसलिए WHATSAPP से अगर कोई मेल आती है तो सावधान रहें।

फोन खो जाने पर WHATSAPP डीएक्‍टीवेट कर दें
WHATSAPP को सिर्फ एक ही नंबर से यूज किया जा सकता है इसलिए अगर आपका फोन खो जाता है तो जैसे ही आप सिम ब्‍लॉक करेंगे आपका WHATSAPP भी उस नंबर पर बंद हो जाएगा।

पर्सनल जानकारी देने से बचें 
कभी भी अपनी कोई निजी जानकारी WHATSAPP पर मत डालें क्‍योंकि WHATSAPP इसकी कोई जिम्‍मेदारी नहीं लेता।

WHATSAPP लॉग ऑफ रखें 
अगर आप WHATSAPP COMPUTER में यूज़ कर रहे हैं तो उसे लॉगऑफ करना मत भूलें।

gizbot
Share: