बुधवार, 29 अक्तूबर 2014

TRUECALLER से अपना मोबाइल नम्बर कैसे हटाये



TrueCaller मोबाइल एप्प और ऑनलाइन सर्विस के साथ -साथ एक फोन डायरेक्टरी भी है। इसकी लिस्ट में संसार के सभी एंड्राइड फ़ोन में रखे गए फ़ोन नम्बर शामिल है। TrueCaller की वैबसाइट पर आप मोबाइल नम्बर डाल कर उसके मालिक के नाम के बारे मे जान सकते है।
अगर आपका मोबाइल नम्बर भी इसमे शामिल है और आप उसे इस लिस्ट से हटाना चाहते है तो नीचे दिये कुछ आसान स्टेप अपनाए :-



http://www.truecaller.com/unlist

1. पहले आप यहाँ क्लिक कर के इस वेबसाइट पर जाये
2. अब उसमे अपना मोबाइल नम्बर अपने देश के कोड के साथ भरे (भारत के लिए +91)
3. Capcha  को भर दे
4. सबसे आखिरी मे आप Unlist पर क्लिक कर दे

 

आपने अपना नम्बर सफलता पूर्वक हटा दिया है

Truecaller आपका नम्बर 24 घंटे मे हटा देगा  24 घंटे बाद अगर कोई आपका नम्बर Truecaller पर Search करता है तो उसे कुछ भी जानकारी नहीं मिलेगी



lucky singh
Share: