रविवार, 28 अप्रैल 2013

3 जी का अधिक इस्तेमाल, महंगा सौदा



जब हाई-स्पीड इंटरनेट की बात आती है तो अंतिम शब्द 3जी ही है। लेकिन यह आज भी अपने देश में बहुत महंगा विकल्प है। 3जी का ज्यादा इस्तेमाल आपकी जेब में गहरा छेद कर सकता है, क्योंकि अधिकतर मोबाइल आपरेटर 500-2000 रुपये प्रति माह की योजनाएं उपलब्ध कराते हैं। यदि आप लापरवाह हैं तो आप हर महीने हजारों रुपये खर्च कर बैठ सकते हैं। अगर आपको अपने फोन पर केवल बेसिक इंटरनेट की आवश्यकता है तो आप जीपीआरएस / ऐज कनेक्शन मात्र 99 रुपये प्रति माह में ले सकते हैं। यह सही है कि यह विकल्प 3जी का तुलना में धीमा होगा, लेकिन यह आपको कनेक्ट रखेगा। सवाल है क्या आपको वास्तव में 3जी कनेक्शन चाहिए? जैसा कि अन्य तकनीकी उपकरणों के मामलों में होता है, यह भी आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है कि आप अपने फोन का किस तरह इस्तेमाल करते हैं? यहां हम उन विभिन्न स्थितियों की चर्चा करते हैं जब 3 जी उपयोगी हो सकता है या जब विकल्प के तौर पर उपलब्ध सस्ते उपायों से काम चल सकता है।

यात्रा के दौरान इंटरनेट
कुछ जगहों पर तो यह लगभग सुपरसॉनिक स्पीड से चलता है, लेकिन देश के बहुत से हिस्सों में 3जी कनेक्टिविटि बहुत खराब है और कभी-कभी तो यह बिल्कुल गायब हो सकती है। हद तो यह है कि एक ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इसकी कनेक्टिविटि अलग तरह की हो सकती है। अगर आप आप निरंतर यात्रा करते रहते हैं तो आपको अनियमित स्पीड मिल सकती है। दूसरी ओर जीपीआरएस/ऐज कनेक्टिविटि अधिक नियमित होती है। इसलिए अगर आप आप घूमते हुए भी सम्पर्क में रहना चाहते हैं तो सुझाव यही है कि 3जी का प्रयोग न करें। दूसरी कनेक्टिविटि जो अधिक भरोसेमंद है, उससे जुड़े रहना में कोई शर्म की बात नहीं है। आप एक माह तक 3जी का उपयोग कर सकते हैं या पे-पर-यूज प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आपको अपनी जरूरतों और अल्पसमय के लिए प्रयोग को मॉनिटर करने का अवसर मिल जाए।

अंतिम निर्णय सभी विकल्पों का मूल्यांकन करने के बाद करना चाहिए और यह भी जान लेना चाहिए कि जिन जगहों पर आप ज्यादा जाते हैं वहां कनेक्टिविटि क्षमता कैसी है।

वीडियो कॉलिंग
हालांकि वीडियो कॉलिंग का फैशन इतना आम नहीं हुआ है जितना विशेषज्ञ अनुमान कर रहे थे। हालांकि यह धीरे-धीरे जड़ जमाता जा रहा है। अगर आपको यह पसंद है कि जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं कि उसकी शक्ल भी देखें तो 3जी लेना आपके लिए आवश्यक है। एक सामान्य जीपीआरएस/ऐज कनेक्शन वीडियो कॉल को नहीं संभाल सकता।

चार्ज का मसला
इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि एक 3जी कनेक्शन आपके मोबाइल फोन की बैट्री को खा जाएगा। और जीपीआरएस/ऐज कनेक्शन की तुलना में उसे आधा कर देगा। अगर आप अधिक समय ऐसे क्षेत्रों में गुजारते हैं जहां चार्ज करने के पावर प्वाइंट कमी से उपलब्ध हैं तो बेहतर है कि आप 3जी कनेक्शन में निवेश न करें। अगर इसके बाद भी आप जिद पर अड़े हैं तो एक और बैट्री खरीद लें या पोर्टेबिल चार्जर में निवेश करें।

वेब ब्राउजिंग
अगर आप हर समय अपने फोन पर वेब सफिंग करते रहते हैं तो आपको निश्चित रूप से 3जी कनेक्शन लेना चाहिए क्योंकि जीपीआरएस/ऐज कनेक्शन की तुलना में उसकी स्पीड बहुत अच्छी है। पेज तेजी से लोड होंगे और आप बिना समय गंवाए वीडियो भी देख लेंगे। लेकिन अगर आप वेबासइटों को केवल पढ़ते हैं तो जीपीआरएस/ऐज कनेक्शन में भी कोई बुराई नहीं है, वह भी वैसा ही कम करेगा।

ई-मेल- ब्लैकबेरी इस्तेमाल करने वाले आपको बताएंगे कि जीपीआरएस/ऐज कनेक्शन पर भी ई-मेल कनेक्टिविटि ठीक ठाक काम करती है। एक 3जी कनेक्शन उस समय उपयोगी होगा अगर आप उन व्यक्तियों में से हैं जो 2एमबी या उससे अधिक के एटैचमेंट भेजते या डाउनलोड करते हैं। अगर ऐसा नहीं है तो पुराने फैशन का कनेक्शन ही पर्याप्त है।

मोडम के रूप में फोन- क्या आप अपने फोन पर इंटरनेट के जरिए वेब ब्राउज करते हैं या मेल चेक करते हैं? या ऐसा भी होता है कि आप वास्तव में अपने फोन का प्रयोग मॉडम के रूप में करते हैं ताकि अन्य उपकरण जैसे टैबले, नोट बुक को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सके? अगर दूसरे प्रश्न का उत्तर ‘हां’ में है तो बेहतर है कि आप 3 जी कनेक्शन का प्रयोग करें क्योंकि वह तेज है और जीपीआरएस/ऐज कनेक्शन आपको परेशान कर देगा, विशेषकर जब आप साइटों का डेस्कटॉप वर्जन खोलते हैं।

3जी का अधिकतम फायदा
आप 3जी कनेक्शन लेना चाहते हैं, लेकिन मोटे बिल से डरते हैं? अगर ऐसा है तो आप निम्न सुझावों को ध्यान में रखे ताकि आपका बिल बर्दाश्त की सीमा में रहे।

- अधिकतर स्मार्टफोन आपको 2जी और 3जी कनेक्शनों में चुनने की सुविधा प्रदान करते हैं। आप 3जी को केवल इंटरनेट ब्राउज करने या वीडियो कॉल करने के लिए ही प्रयोग करें वरना से बंद रखें। डरने की बात नहीं आप मेल ऐज कनेक्शन के जरिए भी भेज सकते हैं।

- विशिष्ट ब्राउजर का प्रयोग करें। नेट को सर्फ करते समय आपेरा मिनी जैसे ब्राउजर का प्रयोग करें। यह डाटा यूसेज को कम कर देते हैं क्योंकि आपके उपकरण तक वेब पेज को यह कंपेस करके भेजते हैं जिससे कम डाटा का इस्तेमाल होता है।

- यूसेज का ध्यान रखें। ऐसे एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें जो डाटा को मॉनिटर करता हो, मसलन विडगेट या एंड्रॉइड ताकि आपको मालूम चलता रहे कि आपने कितने डाटा का इस्तेमाल किया है।

- मोबाइल वर्जन का चयन करें। अधिकतर हैंडसेट ब्राउजर आपको वेबसाइट का डेस्कटॉप या मोबाइल वर्जन ब्राउस करने का विकल्प देते हैं। जब अनिश्चितता बनी हो तो मोबाइल वर्जन का चयन करें क्योंकि यह डाटा यूसेज में अधिक हल्के होते हैं।

बहरहाल कुल मिलाकर कहने की बात यह है कि 3जी कनेक्टिविटी का इस्तेमाल तभी करें जब वह वाकई आपके लिये उपयोगी हो। क्योंकि 3जी का खर्च आपकी जेब को आसानी से छेद कर सकता है। अत: जेब की छेद से बचना है तो अपनी जरूरत अनुसार ही 3जी का इस्तेमाल करें।

 आभार: राँची एक्सप्रेस डॉट कॉम
Share:

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

अब बिना आईडी प्रूफ के रेल टिकट होगी फर्जी



रेलवे ने अब हर आरक्षित टिकट के साथ आईडी प्रूफ जरूरी कर दिया है। यात्रा के दौरान टिकट के साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ दिखाना होगा। आईडी प्रूफ न होने की स्थिति में टीटी आपको बाहर का रास्ता भी दिखा सकता है।

बताया जाता है कि रेलवे ने टिकट आरक्षण की व्यवस्था को दलालों के शिकंजे से निकालने के लिए यह नई व्यवस्था की है। अब तक सिर्फ़ ई-टिकट के साथ ही आईडी दिखाना होता था। इसके लिए रेलवे ने आइडी प्रूफ की सूची भी जारी की हुई है। जिसमें से कोई भी एक दिखाना होगा। रेल प्रवक्ता ने बताया कि आइडी प्रूफ लेकर चलने की जानकारी अब आरक्षित टिकटों में भी अंकित करनी शुरू कर दी है। जिससे यात्रियों को पता चल सके। प्रवक्ता ने बताया कि तत्काल, आरक्षित श्रेणी और वातानुकूलित टिकटों के साथ उसी व्यक्ति का ओरिजनल आईडी प्रूफ दिखाना होगा।

Share:

गुरुवार, 25 अप्रैल 2013

एल.आई.सी (भारतीय जीवन बीमा) पॉलिसी का स्‍टेट्स ऑनलाइन कैसे चेक करें



आपके पास अगर एल.आई.सी की कोई भी पॉलिसी है तो आप अपनी पॉलिसी का स्‍टेट्स कभी भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

आपको पहले एल.आई.सी की वेबसाइट में अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा ! आप यहाँ क्लिक करके अपना रजिस्‍ट्रेशन फ्री (मुफ़्त) मे करवा सकते है ! इसमे आपको किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नही देना होगा !

रजिस्‍ट्रेशन  के लिए आपको अपना पॉलिसी नंबरइनस्टालमेंट प्रीमियम (रुपये) के साथ अपनी जन्‍मतिथी (D.O.B)ईमेल आईडी (Email Id) फार्म में भरनी होगी। 




एल.आई.सी (भारतीय जीवन बीमा) की साइट में रजिस्‍ट्रेशन करने के बाद आप अपना एकाउंट ओपेन करके अपनी पॉलिसी का स्‍टेट्स चेक कर सकते हैं।

lucky
Share:

सोमवार, 22 अप्रैल 2013

अपने मोबाइल के कैमरे से टीवी रिमोट कंट्रोल की जाँच कैसे करे



जब कभी आपका टीवी रिमोट समस्या पैदा करने लगे तो आप उसे अपने मोबाइल के कैमरे से जाँच कर यह पता कर सकते है की रिमोट का कौन सा बटन खराब है या उसकी बैटरी ख़तम है के नही ! यह सब आप केवल एक क्लिक से पता कर सकते है !

जाँच की विधि 

1. आप मोबाइल के कैमरा को चालू करे

2. फिर कैमरे के पास अपने रिमोट को ले जाते हुए, उपर के हिस्से (जहाँ सेंसर है) को देखे !

3. ओर अब रिमोट का कोई भी बटन दबाए








4. अगर आप का टीवी रिमोट ठीक तरह से काम कर रहा होगा तो आप अपने मोबाइल के कैमरे मे प्रकाश की किरण (लाइट) देखेगे, खराब होने की स्तिथि मे उस मे कोई भी लाइट दिखाई नही देगी
Share:

रविवार, 21 अप्रैल 2013

शब्द-कीर्तन ओर गुरबानी डाउनलोड ओर सुनने की बेहतरीन साइट



इंटरनेट एक ऐसी जगह है जहाँ आपको सब कुछ मिल सकता है ! जो सोचो वो पल भर मे हाजिर हो जाता है, इसी सोच मे डूबे हुए एक दिन सिख संगीत नाम की ऐसी साइट मिली जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ !  

यहाँ पर एक ही क्लिक मे वो सभी शब्द-कीर्तन ओर गुरबानी सुने जा सकते है, जो आप सुनने की सोच रहे होंगे ! 

यहाँ पर आपको धार्मिक, शब्द-कीर्तन, धड़ी वरण, गुरमत विचार, गुर्बानी उचारण ओर लाइव रिकार्डेड प्रोग्राम सुनने व डाउनलोड करने को मिल जाएगे ! 


Dharmik
Shabad Kirtan
Dhadi Vaaran
Gurmat Veechar
Gurbani Uchaaran
Live Recorded


इस साइट पर आप आर्टिस्ट, एलबम, ट्रेक इन तीन तरीक़ो से सर्च कर सकते है ! आप यहाँ से इस साइट पर जा सकते है !
Share:

शनिवार, 13 अप्रैल 2013

माउस के क्लिक का एक और अहम क़िरदार



अगर आपको कंप्यूटर में किसी पैराग्राफ से एक शब्द (Word) को सलेक्ट करना हो तो माउस कर्सर को उस शब्द (Word) पर लेकर जाएँ और डबल क्लिक कर दें , शब्द (Word) सलेक्ट हो जायेगा



 

अगर आपको पुरे PARAGRAPH को सलेक्ट करना है तो माउस कर्सर को Paragraph पर ले जाएँ और तीन बार क्लिक कर दें पूरा Paragraph सलेक्ट हो जायेगा 


Share:

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2013

फोन और टेबलेट की पिक्चर्स के साथ सेट्टिंग्स



आज के समय मे लगभग सभी के पास ANDROID फोन या टेबलेट है लेकिन इन फ़ोनों मे इतने FUNCTION होते है की पता ही नही चलता की इन की SETTINGS क्या होगी ओर कहाँ होगी इन सब बातों को ध्यान मे रखते हुए मैने गूगल मे सर्च शुरू की और बहुत सी वेबसाइट्स पर जाना हुआ लेकिन एक ऐसी साइट मिली जिससे मेरी सारी सर्च वही ख़तम हो गई यहा पर मुझे लगभग हर फोन की सेटिंग स्टेप बाइ स्टेप पिक्चर्स के साथ मिली !

यहाँ पर आप को Acer, Apple, BlackBerry, Google, HTC, Huawei, LG, Nokia, Samsung, Sony, Sony Ericsson की SETTINGS मिलेगी

तो आइए आप भी मेरे साथ इस वेबसाइट पर चले और अपने फ़ोन को बेहतर तरीके से समझे
1. यहाँ से इस साइट पर जाए www.belgacom.be
अब आप के सामने ऐसा पेज OPEN होगा (कुछ सेकेंट इंतजार भी करना पड़ सकता है )




2. Select your device से अपने फोन की कंपनी को क्लिक करे




3. अपने फोन के मॉडेल को SELECT करे




 4. Select category




5. CLICK NEXT
 



 यहाँ पर पिक्चर्स के साथ आप को हर प्रॉब्लम का हल मिलेगा
Share:

बुधवार, 3 अप्रैल 2013

कंप्यूटर मे विंडोस 8 इनस्टॉल कैसे करे



विंडोस 8 इनस्टॉल करने से पहले विंडोस 8 की बूटेबल DVD और कंप्यूटर DRIVER की CD, यह दोनो चीज़े होना बहुत ज़रूरी है ।

1. कंप्यूटर की DVD DRIVE मे विंडोस 8 की बुटेबल DVD डाल दें।

2. कंप्यूटर को RESTART करें और जैसे ही वह START हो तभी कीबोर्ड से F10 या DELETE की कुंजी (KEY) दबाएं। 

3. इसके बाद बूट आर्डर मेन्यू मे जाकर DVD ROM को सलेक्ट करें।  

इससे कंप्यूटर खुलने के बाद सीधे DVD ROM को ही रीड करेगा। 
 

यह सेटिंग करने के बाद अपने सिस्टम को RESTART करे। सिस्टम ऑन होने के बाद स्क्रीन पर विंडोस 8 की लोडिंग फाइल का आइकन आएगा जैसा उपर चित्र में दिखाई दे रहा है।



इसके बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको LANGUAGE और TIME सेट करना है TIME सेट करने के बाद NEXT पर क्लीक कर दे।



अब INSTALL NOW पर क्लीक कर दे।



इसके बाद अब आपके सामने एक और विंडो आएगी जिसमे आपको WINDOWS 8 की PRODUCT KEY डालनी है। इसके बाद NEXT बटन पर क्लीक करे।



अब ACCEPT THE LICENSE TERMS पर क्लीक करने के बाद NEXT पर क्लीक कर दे।



अब विंडो में CUSTOM वाले ओप्शन पर क्लीक करे।



इस बार जो विंडो खुलेगी उसमे आपकी हार्ड डिस्क के पार्टीशन शो होंगे जिसमे आपको C DRIVE पर क्लीक करके NEXT पर क्लीक करना है।

अगर आप नई हार्ड डिस्क में विंडोस 8 इनस्टॉल कर रहे है तो आप अपनी पसंद के हिसाब से DRIVE मे पार्टीशन भी बना सकते है
 

NEXT पर क्लीक करने के बाद आपके सिस्टम में विंडोस 8 की FILE कॉपी होना शुरू हो जाएगी।  FILE कॉपी होने के बाद आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा


स्टार्ट होने के 2 या 3 मिनट का वेट करने के बाद एक और विंडो खुलेगी।



इस विंडो मे आपको PC NAME डालना है।



अगले स्टेप में आपके सामने विंडो सेटिंग का पेज खुलेगा इसमें आप Customize पर क्लीक कर दे ।



CLICK करते ही विंडो START होना शुरू हो जाएगी।



कुछ ही देर मे आपके सामने विंडोस 8 की START स्क्रीन आ जाएगी 

कंप्यूटर मे विंडोस 8 इनस्टॉल हो चुकी है। 


अब आपको अपनी  मदरबोर्ड DRIVER CD से सिस्टम में ड्राइवर इनस्टॉल करने होंगे। 

DRIVER INSTALL करने के बाद आपका सिस्टम तैयार  है।
Share: