बुधवार, 30 अक्तूबर 2013

वाई-फाई तकनीक के लाभ



वाई-फाई तकनीक का प्रयोग पहले जहां बड़े-बड़े आफिस और कंपनियों में होता था वहीं अब इसका प्रयोग घरों में होने लगा है। वाई-फाई का सबसे बड़ा फायदा है इसका प्रयोग एक साथ ढेर सारे लोग कर सकते हैं। साथ ही यह सुरक्षित और अलग-अलग इंटरनेट कनेक्‍शन लेने से सस्‍ता भी पड़ता है। वैसे तो वाई-फाई का प्रयोग ज्‍यादातर इंटरनेट सर्फिंग के लिए किया जाता है। मगर आप इसे ब्रांडबैंड या फिर रूटर से कनेक्‍ट करके कई दूसरी चीजों के लिए प्रयोग कर सकते हैं।  

फोटो शेयरिंग करने के लिए  
आजकल सभी कैमरे डिजिटल हो चुके हैं। जिसमें डेटा सेव करने के लिए मैमोरी दी गई होती है। मगर कभी-कभी फोटो खींचते समय मैमोरी फुल हो जाती है ऐसे में एक ही रास्‍ता बचता है, कैमरे में सेव फोटो को डिलीट करना लेकिन अगर आपके कैमरे में वाईफाई का फीचर दिया गया है जो इसकी मदद से आप अपने कंप्‍यूटर को कैमरे से पेयर कर डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
 

घर की सुरक्षा के लिए   
घरों की सुरक्षा के लिए बाजार में कई गैजेट उपलब्‍ध है मगर उसमें से होम सर्विलांस सिस्‍टम बेहतर विकल्‍प है, ये सिस्‍टम थोड़ा मंहगा जरूर होता है मगर इससे आपका घर पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। अगर आप चाहें तो अपने घर में कम कीमत में भी होम सर्विलांस सिस्‍टम का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए साधारण कैमरे की बजाए आपको वॉयरलैस कैमरे लगाने पड़ेंगे जो वाईफाई की मदद से एक दूसरे से कनेक्‍ट रहेंगे। साधारण कैमरों का वॉयर कोई भी काटकर उन्‍हें बंद कर सकता है मगर वाई-फाई कैमरें में ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं है।  


स्‍मार्टफोन को रिमोट की तरह प्रयोग करें   
अगर आप चाहें तो अपने स्‍मार्टफोन को रिमोट की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं। आजकल उन्‍नत तकनीक की वजह से स्‍मार्टफोन के साथ-साथ स्‍मार्ट टीवी भी बाजार में आ चुकी है। जिसमें इंटरनेट सर्फिंग के साथ कई काम किए जा सकते हैं। गूगल प्‍ले में कई ऐसी फ्री वाईफाई एप्‍लीकेशन उपलब्‍ध हैं जिनकी मदद से आप अपनी स्‍मार्टटीवी को स्‍मार्टफोन से कनेक्‍ट कर रिमोट की तरह प्रयोग कर सकते हैं। बस इसके लिए आपकी टीवी और स्‍मार्टफोन में वाईफाई की सुविधा होनी चाहिए।
Share:

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2013

बिना किसी सोफ्टवेयर के साइट्स को ब्लाक कैसे करें



दोस्तों आज हम  बिना किसी सोफ्टवेयर के साइट्स को ब्लाक करने के बारे में बात करेगे । अगर आप चाहते हैं कि आपकी अनुपस्थिति में आपके बच्चे विभिन्न सोसिअल नेटवर्किंग साइट्स को विजिट नहीं कर सकें तो ऐसी स्थिति में विभिन्न सोसिअल नेटवर्किंग साइट्स को ब्लाक करना ज्यादा बेहतर होगा। इसके अलावा अन्य कई स्थितियों में भी साइट्स को ब्लाक करना काफी सहायक होता है।

बिना किसी सोफ्टवेयर के साइट्स को निम्न प्रकार से ब्लाक किया जा सकता है-

Start / Menu / Run यहाँ निम्न एड्रेस को टाइप करें- C:\WINDOWS\system32\drivers\etc और फिर Enter  दबाएँ

etc फोल्डर में आपको 'HOSTS' नाम की फ़ाइल मिलेगी, इस फ़ाइल पर राईट क्लिक करें और Open कमांड चुने, अब आपके सामने 'Open with' डायलोग बॉक्स होगा यहाँ से नोटपैड चुने (अर्थात आपको Hosts नाम की फ़ाइल को नोटपैड में खोलना है)
"127.0.0.1 localhost" के बगल में "127.0.0.2 www.साइट का पता जो ब्लाक करनी है.com" लिखें। 
अगर आप एक से ज्यादा साइट्स को ब्लाक करना चाहते हैं तो "127.0.0.3 www.site2.com" , "127.0.0.4 www.site3.com" , "127.0.0.5 www.site4.com" आदि लिखें।
  
इसके बाद फ़ाइल को सेव कर दें
अब चेक करके देखें आप उन साइट्स को नहीं खोल पायेंगे।
Share:

शनिवार, 24 अगस्त 2013

टॉप 12 बिजनेस कैलकुलेटर (Finalaya Calculators)




1. कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर

कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर की सहायता से किसी परिसंपत्ति की खरीद-फरोख्त पर दिए जाने कैपिटल गेन्स टैक्स की गणना कर सकते हैं।  
कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर दो भागों में विभाजित है। पहले भाग में वे लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) हैं, जिनपर आप को टैक्स नहीं देना है। दूसरे भाग मे वे शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स हैं (STCG), जिन पर आपको टैक्‍स देना है। इस कैलकुलेटर की सहायता से लांग और शॉर्ट टर्म में पूंजी पर हुए नुकसान की क्षतिपूर्ती की गणना भी की जा सकती है।  
आप इसे यहाँ से इस्तेमाल कर सकते है !




2. EMI कैलकुलेटर

EMI कैलकुलेटर की सहाय‌ता से लोन ली गई राशि के मंथली इंस्टालमेंट की गणना की जा सकती है। इस कैलकुलेटर की सहायता से आप जान सकते है कि किस ब्याज दर पर कितनी अवधि के लिए लोन लेना आपके लिए उचित होगा और आपको कितनी EMI अदा करनी पड़ सकती है।  

3. HRA एग्जेम्‍प्‍शन कैलकुलेटर
 
HRA एग्जेम्‍प्‍शन कैलकुलेटर की सहायता से HRA की छूट की राशि की गणना की जा सकती है। HRA की यह छूट इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत प्रदान की जाती है। इस कैलकुलेटर की सहायता से आप यह भी जान सकते हैं कि यदि आपके घर का किराया बढ़ जाए तो आपको टैक्स में छूट मिलेगी या नहीं। कैलकुलेटर आपको यह भी बताएगा कि आपके घर का किराया आपके सेलरी स्ट्रक्चर के मुताबिक है या नहीं।
 

4. इनकम टैक्स कैलकुलेटर 
  
इनकम टैक्स कैलकुलेटर की सहायता से आप अपने आय पर लगने वाले टैक्स की गणना कर सकते हैं। इस कैलकुलेटर की सहायता से डिडक्‍शन के बिना और डिडक्‍शन के साथ, दोनों तरीकों से टैक्स की गणना की जा सकती है। सामान्य कैलकुलेटर आपकी कुल आमदनी को टैक्स योग्‍य मानकर कैलकुलेशन करता है। लेकिन एडवांस कैलकुलेटर आपके सभी डिडक्‍शन और एग्जेम्पशन को कम करके टैक्स की कैलकुलेशन करता है। इस कैलकुलेटर की सहायता से मासिक TDS आदि की गणना भी की जा सकती है।  
  
5. मासिक SIP राशि
  
सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश् का एक आसान तरीका है। इस कैलकुलेटर की सहायता से आप अलग-अलग ब्याज दरों व अलग-अलग अवधि में SIP में निवेश के द्वारा प्राप्त होने वाली राशि की गणना कर सकते हैं।  
  
6.सिंपल Pivot Point कैलकुलेटर


1. The price is below the Pivot but above S1.

In this scenario, you should buy the stock/underlying above Pivot (If price reaches above Pivot) and sell below S1 (if the prices goes below S1).

2. The price is above Pivot but below R1.

In this scenario, you should buy the stock/underlying above R1 (if the price reaches above R1) and sell below Pivot (if the price goes below Pivot).

3. The price is very near to Pivot (+/- 0.02%)

In this scenario, you should buy the stock/underlying above R1 (if the price reaches above R1) and sell below S1 (if the price reaches below S1).

4. The price is between R1 and R2.

In this scenario, you should buy the stock/underlying above R2 (if the price reaches above R2) and sell below Pivot (if the price reaches below Pivot). The important here is not to sell below R1. You must sell below Pivot.

5. The price is between S1 and S2.

In this scenario, you should buy the stock/underlying above Pivot (if the price reaches above Pivot) and sell below S2 (if the price reaches below S2). The important here is not to buy above S1, buy only above Pivot.

6. The price is between S2 and S3.

Same rule applies as rule 5. Buy above Pivot sell below S3.

7. The price is between R2 and R3.

Same rule applies as rule 4. Buy above R3 sell below Pivot.
 
 7. रिटायरमेंट प्लानर
रिटायरमेंट के बाद य‌दि वैसी ही लाइफस्टाइल चाहिए जैसी आज है तो आपको अपनी आमदनी से एक निश्चित एमाउंट हर महीने बचाना होगा। यह एमाउंट कितना हो, इसकी कैलकुलेशन में रिटायरमेंट प्लानर आपकी सहायता कर सकता है। आप इसकी सहायता से अलग-अलग अवधि और अलग-अलग ब्याज दरों में रिटायरमेंट के बाद जमा होने वाली राशि की गणना कर सकते हैं।  

 8. रिटायरमेंट वेल्‍थ एक्यूमुलेटर
 
रिटायरमेंट के बाद अपनी पुरानी लाइफस्टाइल बरकरार रखने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसा हो इसकी तैयारी आपको अभी से करनी पड़ेगी। रिटायरमेंट वेल्‍थ एक्यूमलेटर इस काम में आपकी मदद कर सकता है। इस कैलकुलेटर की सहायता आप रिटायरमेंट के बाद अपनी मनचाही रकम इकट्ठा करने के लिए जरूरी सेविंग्स की गणना कर सकते हैं।
 
9. सेविंग कैलकुलेटर
  
सेविंग कैलकुलेटर की सहायता से आप एक निश्चित अवधि में सेविंग के जरिए जमा होने वाली राशि की गणना कर सकते हैं। यह कैलकुलेटर एक निश्चित ब्याज दर पर एक निश्चित अव‌धि में इकट्ठा होने वाली सेंविंग की गणना करता है।  

 10. SIP रिक्वायरमेंट
   
जीवन की वित्‍तीय आवश्यकताएं पूरी करने के लिए SIP एक अहम तरीका हैं। आप भविष्य के लिए जितनी रकम इकट्ठा करना चाहते हैं, उसके लिए आपकी SIP का एमाउंट क्या हो । SIP रिक्वायरमेंट इस काम में आपकी मदद कर सकता है। इस कैलकुलेटर में अपनी रकम, ब्याजदर और जमा की अवधि डालें, आपका एमाउंट आपको पता चला जाएगा। 

11. वेल्‍थ कैलकुलेटर
वेल्थ कैलकुलेटर भविष्य के लिए आप जो राशि इकट्ठा करना चाहते हैं, उसके लिए इस समय आपकी मासिक बचत कितनी होनी चाहिए, वेल्थ कैलकुलेटर इस काम में आपकी सहायता कर सकता है। इस कैलकुलटर में अपनी मासिक बचत, जमा की अवधि और वर्तमान बचत डालकर आप अपनी भविष्य में इकट्ठा होने वाली राशि के बारे में जान सकते हैं।  
finalaya

 
Share:

शनिवार, 3 अगस्त 2013

सम्पूर्ण ‘जन-गण-मन’ (15 अगस्त पर विशेष)


 

-1-
जन-गण-मन अधिनायक जय हे
भारत भाग्य-विधाता,
पंजाब-सिन्धु-गुजरात-मरठा-
द्राविधू-उत्कल-बन्ग
विन्ध्य-हिमाचल-यमुना-गन्गा
उच्छल-जलधि-तरंग
तव शुभ नामे जागे
तव शुभ आशीष मांगे,
गाहे तव जय-गाथा
जन-गण-मन-मंगलदायक जय हे
भारत-भाग्य-विधता
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे
-2-
अहरह तव आह्नान प्रचारित,
शुनि तव उदार वाणी-
हिन्दु-बौद्ध-शिख-जैन-पारसिक-
मुसलमान-खृष्टानि
पूरब-पश्चिम आसे
तव सिहांसनपाशे
प्रेमहार, हय गाथा,
जन-गण-ऐक्य-विधायक जय हे
भारत-भाग्य-विधाता
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे
-3-
पतन-अभ्युदय-वन्धुर-पंथा,
युगयुग धावित यात्री,
हे चिर-सारथी,
तव रथ चक्रेमुखरित पथ दिन-रात्रि
दारुण विप्लव-माझे
तव शंखध्वनि बाजे,
सन्कट-दुख-श्राता,
जन-गण-पथ-परिचायक जय हे
भारत-भाग्य-विधाता,
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे
-4-
घोर-तिमिर-घन-निविङ-निशीथ
पीङित मुर्च्छित-देशे
जाग्रत दिल तव अविचल मंगल
नत नत-नयने अनिमेष
दुस्वप्ने आतंके
रक्षा करिजे अंके
स्नेहमयी तुमि माता,
जन-गण-दुखत्रायक जय हे
भारत-भाग्य-विधाता,
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे
-5-
रात्रि प्रभातिल उदिल रविच्छवि
पूरब-उदय-गिरि-भाले,
साहे विहन्गम, पूएय समीरण
नव-जीवन-रस ढाले,
तव करुणारुण-रागे
निद्रित भारत जागे
तव चरणे नत माथा,
जय जय जय हे, जय राजेश्वर,
भारत-भाग्य-विधाता,
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे


rashtrageet.wordpress
Share:

शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

अब घर बैठें स्मार्टफोन से बनवाएं पासपोर्ट


अगर आप पासपोर्ट बनवाने के लिए चक्कर काटने से बचना चाहते हैं, तो समझिए आपकी मुश्किल दूर हो गई है। बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।

विदेश मंत्रालय ने आवेदकों के लिए ऐसी ऐप पेश की है जिसकी मदद से आप पासपोर्ट के आवेदन पर अपना ब्योरा भर सकते हैं। दरअसल यह एक एंड्रॉयड ऐप है।

विदेश मंत्रालय द्वारा शुरू की जाने वाली इस तकनीक को वेवसाइट http://passportindia.gov.in पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके जरिए सिर्फ आवेदन ही नहीं बल्कि आपके पासपोर्ट का स्टेटस भी जान सकते हैं।

आगे जानकारी देते हुए विभाग के संयुक्त सचिव ने बताया कि इस वर्ष विदेश मंत्रालय 85 लाख से ज्यादा पासपोर्ट जारी करेगा जबकि पिछले वर्ष ये आंकड़ा 74 लाख था।

अगर योजना के मुताबिक ये तकनीक कामयाब रही तो ये एक क्रांतिकारी कदम होगा। इससे लोगों को बेवजह चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि ये ऐप मार्च में उपलब्ध करा दी गई थी लेकिन इससे पासपोर्ट मिलना अभी शुरू नहीं हो पाया है।



amarujala
Share:

गुरुवार, 25 जुलाई 2013

Google Introduced Chromecast For $35



Google launched the new Chromecast, which is a small dongle that can be inserted in the HDMI port of the TV and would then allow you control the TV from any device including Android iOS smartphones and even laptops. The Chromecast device has to be connected to the same Wi-Fi network used by your smartphone.


 
The Chromecast lets you control the TV including switching it on. It directly opens the YouTube application from where you can play a single video, or queue multiple videos into a playlist. 
 
 

The device also works with Netflix. You can also beam Chrome tabs from your device to the TV. The device is priced at just $35.
 
 

 
 
Siva..

Share:

शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

पैन कार्ड जरूरी क्यों ?


पैन कार्ड लगभग सभी के पास होता है। आपके पास भी होगा। कहा जाता है कि पैन कार्ड बनवाना जरूरी है। चाहे ऑफिस में सैलेरी मिलने की बात हो या फिर बात हो आपके इनकम टैक्स की, पैन कार्ड की जरूरत आए दिन पड़ती ही रहती है। अब इतनी जरूरी चीज के बारे में तो आप जानना चाहेंगे ही। क्या आपको पता है कि यह इतना जरूरी क्यों होता है, या फिर इसके फायदे क्या हैं।

आपका पैन कार्ड एक बहुत खास कार्ड होता है, जो आपको काफी फायदा दिला सकता है।

पैन कार्ड नंबर एक 10 डिजिट का खास नंबर होता है, जो लैमिनेटेड कार्ड के रूप में आता है। इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वाले उन लोगों को इश्यू करते हैं, जो पैन कार्ड के लिए अर्जी देते हैं। पैन कार्ड बन जाने के बाद उस व्यक्ति के सारे फाइनेंशियल ट्रान्जैक्शन डिपार्टमेंट के पैन कार्ड से लिंक हो जाते हैं। इनमें टैक्स पेमेंट, क्रेडिट कार्ड जैसे कई फाइनेंशियल लेन-देन डिपार्टमेंट की निगरानी में रहते हैं।

इस नंबर के पहले तीन डिजिट अंग्रेजी के लेटर्स होते हैं। यह AAA से लेकर ZZZ तक कोई भी लेटर हो सकता है। ताजा चल रही सीरीज के हिसाब से यह तय किया जाता है। यह नंबर डिपार्टमेंट अपने हिसाब से तय करता है। 

पैन कार्ड नंबर का चौथा डिजिट भी अंग्रेजी का ही एक लेटर होता है। यह पैन कार्ड धारी का स्टेटस बताता है। इसमें-

P- एकल व्यक्ति
F- फर्म
C- कंपनी
A- AOP( असोसिएशन ऑफ पर्सन)
T- ट्रस्ट
H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडिड फैमिली)
B-BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
L- लोकल
J- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन
G- गवर्नमेंट के लिए होता है।

पैन कार्ड नंबर का पांचवा डिजिट भी ऐसा ही एक अंग्रेजी का लेटर होता है। यह लेटर पैन कार्डधारक के सरनेम का पहला अक्षर होता है। यह सिर्फ धारक पर निर्भर करता है। गौरतलब है कि इसमें सिर्फ धारक का लास्ट नेम ही देखा जाता है।

इसके बाद पैन कार्ड में 4 नंबर होते हैं। यह नंबर 0001 से लेकर 9999 तक, कोई भी हो सकते हैं। आपके पैन कार्ड के ये नंबर उस सीरीज को दर्शाते हैं, जो मौजूदा समय में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चल रही होती है। इसका आखिरी डिजिट एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है, जो कोई भी लेटर हो सकता है।

क्यों है जरूरी-
 
पैन कार्ड काफी जरूरी होता है। इसकी वजह है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जुड़े किसी भी लेन-देन में पैन कार्ड नंबर का होना जरूरी है। 1 जनवरी, 2005 से इनकम टैक्स भरने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया गया था। इसके अलावा, सरकारी और गैर सरकारी किसी भी लेन-देन के लिए पैन कार्ड नंबर एक सुविधाजनक कैरियर का काम करता है। आपकी जानकारी सही मानी जाती है, क्योंकि यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा दिया जाता है।

आभार : PAN NSDL TIN FC - Noida, India - Tax Preparation

Share:

रविवार, 7 जुलाई 2013

ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के तरीके


कई लोगों को आज भी यही लगता है कि रिजर्वेशन सिर्फ टिकट की लाइन में लगकर ही करवाया जा सकता है। लेकिन नयी से नयी तकनीक आने के बाद यही रिजर्वेशन कई तरीक़ो से करवाया जा सकता है

रिजर्वेशन के तरीके-

1. टिकट विंडो पर जाकर

2. ऑनलाइन IRCTC की साइट से ई-रिजर्वेशन
3. आई रिजर्वेशन

4. एक जुलाई 2013 से SMS द्वारा
 

कई बार लोगों को लगता है कि ई-रिजर्वेशन और आई-रिजर्वेशन एक ही हैं। कई को तो आई-रिजर्वेशन के बारे में पता ही नहीं होता।

ई और आई रिजर्वेशन दोनो ही ऑनलाइन होता है फर्क है तो टिकट में ई-टिकट लेकर यात्रा करते समय आपको आईडी प्रूफ लेकर चलना पड़ेगा। ई-टिकट आपको डाउनलोड करना पड़ता है और उसका प्रिंट निकाल कर यात्रा के लिए ले जाना होता है। यह टिकट वेटिंग क्लियर
नही होने पर कैंसिल भी हो जाता है। यह एक तरह से फेक टिकट होता है। 
अगर आप फिजिकल टिकट चाहते हैं और टिकट विंडो पर जाने से भी बचना चाहते हैं तो आपको आई-टिकट लेना चाहिए इस टिकट के साथ यात्रा करने पर आपको कोई आईडी प्रूफ दिखाने की जरूरत नहीं है। आई-टिकट दिए गए पते पर पोस्ट से पहुंचता है। आई-टिकट के लिए यात्रा से तीन दिन पहले बुकिंग करवानी पड़ेगी जबकि ई-टिकट यात्रा के कुछ घंटों पहले भी लिया जा सकता है। आई-टिकट के लिए आपको डाक खर्च भी भरना पड़ेगा जबकि ई-टिकट में आपका काम प्रिंटआउट या एसएमएस से भी चल सकता है।

रेलवे ने एक जुलाई से एसएमएस के जरिए भी टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल नम्बर को ैंक और IRCTC से रजिस्टर्ड कराना होगा। बैंक आपको पेमंट के लिए MMID (मोबाइल मनी आइडेंटिफायर) और OTP (वन टाइम पासवर्ड) देगा।

MMID और OTP मिल जाने के बाद आप मोबाइल के मैसेज बॉक्‍स में मैसेज टाइप करें। मैसेज के तौर पर Book (स्पेस) ट्रेन का नंबर (स्पेस) स्टेशन (जहां से यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस), स्टेशन (जहां तक यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस) यात्रा का दिन dd/mm (स्पेस) क्लास (स्पेस) यात्री का नाम (स्पेस) उम्र(स्पेस) M/F (स्पेस) टाइप करना होगा। इसके बाद मैसेज को 139 या 5676714 पर SMS करना होगा। तीसरे चरण के तहत SMS मिलने के बाद IRCTC आपको ट्रांजैक्शन आईडी भेजेगा। अब आपको PAY के आगे ट्रांजैक्शन आईडी और OTP लिखकर SMS भेजना होगा। तीसरा चरण पूरा होते ही टिकट बुक हो जाएगा और पैसा आपके बैंक खाते से कट जाएगा। इसके बाद IRCTC से आपको SMS आएगा। इसमें बताया जाएगा कि आपकी टिकट बुकिंग सफल रही। इस SMS में आपकी यात्रा से  संबंधित पूरा ब्‍योरा रहेगा। यात्रा के दौरान टिकट मांगे जाने पर आप टीटीई को यही SMS दिखाएंगे।लेकिन ये SMS स्कीम सुबह 8 से 12 बजे तक ARP/तत्काल/जनरल टिकट के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी।

Indian Railway Facebook
Share:

गुरुवार, 4 जुलाई 2013

दूसरे पीसी में कैसे शेयर करें अपना इंटरनेट कनेक्‍शन

internet

अगर आप के घर में एक इंटरनेट कनेक्‍शन है लेकिन आप इसे दो Computer में प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए एक Computer से दूसरे Computer में इंटरनेट कनेक्‍शन शेयर कर लीजिए इसके लिए आपको कुछ आसान सी स्‍टेप फॉलो करनी पड़ेगी। लेकिन ध्‍यान रहें इंटरनेट कनेक्‍शन शेयर करने के लिए आपके पास एक इथरनेट केबल होनी चाहिए।

  • इंटरनेट कनेक्‍शन शेयर करने के लिए सबसे पहले अपने पीसी के Control Panel में जाएं और इंटरनेट कनेक्‍शन का ऑप्‍शन चुनें।

  • इंटरनेट ऑप्‍शन में जाकर वॉयरलैस नेटर्वक कनेक्‍शन आइकॉन में जाकर मैनेज कनेक्‍शन नेटवर्क ऑप्‍शन पर क्ल्कि करें।

share internet
Network & sharing Center



  • अब अपने पीसी में दिए गए वॉयरलैस कनेक्‍शन ऑप्‍शन में राइट क्लिक करें और जो कनेक्‍शन इस समय इंटरनेट के लिए प्रयोग कर रहें हों उसके प्रापर्टी ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

  • प्रापर्टी ऑप्‍शन में जाकर नेटर्वक कनेक्‍शन चुनें और शेयरिंग टैब ऑप्‍शन पर टिक मार्क लगाकर क्लिक कर दें।

  • अब ओके करके Control Panel क्‍लोज कर दें।

  • अब जब भी आपको दूसरे Computer में Internet प्रयोग करना हो इथरनेट केबल लगाकर दूसरे पीसी से कनेक्‍ट कर इंटरनेट प्रयोग कर सकते हैं।

आभार : hindi gizbot

Share:

शनिवार, 22 जून 2013

गुरुवार, 20 जून 2013

मंगलवार, 11 जून 2013

सैटेलाइट ट्रैक करने के लिए डिश के उचित आकार का चयन कैसे करे (Selecting The Proper Size Of The Dish To Track Satellite)



भारत मे लगभग 490 से भी ज़्यादा FREE TO AIR टीवी चेनल अलग-अलग सेटेलाइट पर उपलब्ध है (यहाँ देखे) पर इन सभी को देखने के लिए अलग-अलग साइज़ की डिश का सहारा लेना पड़ता है !
आपके क्षेत्र मे किसी भी सेटेलाइट को देखने के लिए कौन से साइज़ की डिश लगेगी यह जान पाना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है लेकिन नीचे सभी कुछ चित्रो की सहायता से स्टेप बाइ स्टेप बताया गया है इस तरीके से आप यह जान पाएगे की C-BAND और KU-BAND पर कौन से साइज़ की डिश ऍटीना आपके क्षेत्र में लग पाएगी ओर कौन कौन से सेटेलाइट उस डिश की पहुँच मे होंगे !










 neel1976
Share:

मंगलवार, 4 जून 2013

डिश टीवी में Utility Menu का SECRET PASSWORD (Password of Utility menu present in Dish TV)


अगर आप डिश टीवी उपयोगकर्ता हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है ! इस लेख मे मैं आपको यह बतॉउगा की Dish TV के सेटअप बॉक्स मे Utility menu का सही PASSWORD क्या है यह एक SECRET PASSWORD है इस पासवर्ड की सहायता से सेटअप बॉक्स मे लगी हार्ड डिस्क (Hard Disk) को फ़ॉर्मेट किया जा सकता है !
 
1. Dish TV Settings (Menu) मे जाकर Help tab का बटन दबाएँ STB Info को ओपन करे !
 



2. अब एक नया पेज खुलेगा STB INFO SHEET यहाँ पर आपको कुछ सेटअप बॉक्स से संबंधित जानकारी दिखाई देगी ! अब Setup स्क्रीन में प्रवेश करने के लिए अपने रिमोट पर Red button दबाएँ !
 



3. अब यहाँ "Installation Main Menu" स्क्रीन पर आप Utility का ओप्शन खोजे, विभिन्न मेनू देखते हुए (Home frequency, LNB Setup, Forced software upgrade, Restore factory settings) सातवे नंबर (SEVEN NUMBER) पर आपको Utility का ओप्शन दिखाई देगा !



4. जब इसे खोलने की कोशिश की जाएगी तो यह पासवर्ड के लिए पूछता है Utility menu का सही पासवर्ड 86427531 है. पासवर्ड दर्ज करें और अब आप Utility menu खोलने के लिए सक्षम हो जाएगे 


Utility menu मे निम्नलिखित 2 विकल्प शामिल है !
 

Download
Format Hard disk


Note: यहाँ पर मेरा मानना है की "Download" ओप्शन से Latest Firmware Download ओर Install होता होगा और "Format Hard disk" ओप्शन से सेटअप बॉक्स मे लगी वह हार्ड डिस्क फॉर्मॅट होती होगी जिसमे टीवी कार्यक्रम रिकॉर्ड होते है!
Share: