गुरुवार, 6 सितंबर 2012

डाटा कार्ड की सेटिंग करे और किसी भी कम्पनी के सिम से नेट चलाए



आजकल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है कोई अपने मोबाइल से नेट चलता है तो कोई 3G डोंगल से तो कोई ब्रॉडबेन्‍ड से इन्टरनेट चलाता है किसी भी डिवाइस से इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए उसकी सेटिंग करनी पढ़ती है जैसे यूजर नेम पासवर्ड APN name इत्यादि मोबाइल से नेट चलाने के लिए तो सेटिंग ओटोमेटिग पीसी में डालने वाले सोफ्टवेयर में ही हो जाती है और ब्रॉडबेन्‍ड की सेटिंग भी नोर्मल ही होती है जो की कम्पनी द्वारा कनेक्सन लेने पर दे दी जाती है

लेकिन आप अगर किसी डाटा कार्ड या 3G डोंगल से इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते तो इसमें आपको सेटिंग को लेकर परेशानी आ सकती है Micromax जेसी कम्पनी अपनी इंटरनेट डिवाईस के साथ ऑटो सेटिंग देती है जिसमे आपको किसी भी कम्पनी का सिम लगाने के बाद मेनुवल सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन जो दूसरी कम्पनी के डोंगल होते है या फिर अनलोक करे हुवे डोंगल होते है उनमे मेनुवल सेटिंग करने के बाद इन्टरनेट का इस्तेमाल किया जाता है हर कम्पनी के सिम की सेटिंग अलग अलग होती है बहुत से लोग तो इन सेटिंग के बारे में पता कर लेते है लेकिन बहुत से लोगो को कस्टमर केयर से बात करने के बाद भी इन सेटिंग की जानकारी नहीं मिल पाती आज मैं उन्ही लोगो के लिए वो सेटिंग लाया हु जिसे करने के बाद वो आराम से अपने इंटरनेट डाटा कार्ड से सेटिंग कर के इंटरनेट चला सकते है

डाटा कार्ड में मेनुवल सेटिंग करने के लिए आपको Go to Tools >> Option >>Profile Management में जाना होगा और आप जिस भी कम्पनी का सिम इस्तेमाल कर रहे है उसकी मेनुवल सेटिंग निचे दी गयी लिस्ट के अनुसार कर ले और बिना किसी की मदद के इंटरनेट का इस्तेमाल करे



ऊपर दी गयी सेटिंग तो उन लोगो के लिए है जो भारत में रहते है और जो भारत में ना रह कर दुनिया के किसी भी कोने में हो  यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जा सकते है जहा पुरे वर्ड के मोबाइल कम्पनियों के इन्टरनेट की सेटिंग मिलेगी और भी बहुत कुछ है इस साईट पर
Share: