रविवार, 9 सितंबर 2012

दुनिया के किसी भी कोने से अपने घर की लाइव इमेज देखे

आपका कंप्यूटर आपके लिए क्या-क्या कर सकता है इसका अंदाजा लगाना आज मुश्किल हो गया है। आप कंप्यूटर से अपने घर और कीमती चीजों की हिफाजत भी कर सकते है और मजे की बात यह है कि इसके लिए आपको अलग से खर्च करने की जरूरत नही पडेग़ी। बेसिक वेबकैम वाले कैमरे से आप अपने घर की सुरक्षा कर सकते हैं। अगर आप इसमें कुछ और खर्च करेंगे घर को ज्यादा सुरक्षित कर पाएंगे और अगर आप ब्राडबैंड कनेक्शन के साथ साथ नेटवर्क कैमरा यूज करते है तो घर के हर कमरे और उन कमरो मे रखी कीमतो चीजो की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। आप अपने या शहर से भी बाहर होते हुए भी अपने घर को वाच कर सकते है।

अब बात करते है सस्ते विक्लप की। अगर आपके घर मे लगे बेसिक कंप्यूटर और ब्राडबैंड कनेक्शन है तो आप बिना कोई पैसा खर्च करे होम मोनिटरिंग सिस्टम बना सकते है। सबसे पहले चैक करे कि आपके वेबकैम मे मॉनिटरिंग सोफ्टवेयर लगा है या नही अगर इसमे लगा हुआ है तो निश्चित रूप से यह आपके घर मे किसी तरह की हलचल देखने के बाद ईमेल भेजने मे भी सक्षम होगा। लेकिन अगर इसमे मॉनिटरिंग सोफ्टवेयर नही है तो तब भी कोई बात नही आप यहॉ क्लिक करके लागमेन नाम का फ्री सोफ्टवेयर डाउनलोड कर ले इसे अपने सिस्टम मे इंस्टॉल करने के बाद दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर अपने वेबकैम वाले कंप्यूटर की लाइव इमेज को देख सकते है। लेकिन इस सिस्टम मे कुछ कमियां है इसमे आप लाइव वीडीयो इमेज देख सकते है लेकिन अगर चोर ने आपका कंप्यूटर ही चुरा लिया तो आप कुछ नही कर पाएंगे। दुसरी कमी यह है कि वेबकैम कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है इसलिए जहां कंप्यूटर होगा वही कैमरा होगा और उतने ही एरिया को आप देख सकेंगे।

अपने वेबकैम की क्षमता बढाने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त सोफ्टवेयर इंस्टॉल करने होगें डोरजेम एक ऐसी मुफत एप्लीकेशन है यह आपके वेबकैम के साथ मिलकर एक आसान लेकिन प्रभावी होम सिक्योरिटी सिस्टम बनाता है। यह आपके कंप्यूटर की हार्डडिस्क मे फोटो सेव कर देता है। यह भी मोशन डिटेक्शन पर आधारित है यानी कुछ भी हलचल डिटेक्ट करता है तो एक्टिव हो जाएगा। इसे आप यहॉ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। इस्टॉल करने के बाद इसे चलाने के लिए सोर्स बटन पर क्लिक करे और कैप्चर सोर्स मे जाएं और वेबकैम सलेक्ट करे बाकी बारीक जानकारी आप डोरजेम की हेल्प फाइल से हासिल कर सकते है
इसके अलावा एक एप्लीकेशन है टिनकैम इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते है। डोरजेम के मुकाबले इसमे ई-मेल अलर्ट की सुविधा भी है। कांई भी हलचल डिटेक्ट करने पर यह ईमेल अलर्ट जारी करेगा
Share: