बुधवार, 19 सितंबर 2012

इंटेल से जाने अपने प्रोसेसर के बारे में




कम्प्यूटर उपभोक्ता कई बार नकली सामान के शिकार हो जाते हैं। कभी कभी यह सुना जाता है कि नकली प्रोसेसर को असली बनाकर बेच दिया या प्रोसेसर में जितनी विशेषताएं बताईं वो उसमें नही हैं। तो ऐसे में करें क्या? इंटेल प्रोसेसर आईडेंटिफिकेशन यूटिलिटी, इंटेल की ओर से जारी किया गया एक छोटा सा अनुप्रयोग है जिसकी मदत से हम अपने प्रोसेसर के बारे में अच्छे से जान सकते हैं। वैसे तो विंडोज़ के डिवाइस मैनेजर से भी जानकारी मिल जाती है परंतु “इंटेल प्रोसेसर आईडेंटिफिकेशन यूटिलिटी” से जरा विस्तार से जानकारी मिलती है। यह मुफ्त है और आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं:

http://www.intel.com/support/processors/tools/piu/


Share: